वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी Disney+ Hotstar चुनिंदा Android यूजर्स के लिए एक नए मंथली मोबाइल प्लान की टेस्टिंग कर रही है. मोबाइल प्लान यूजर्स के लिए सलेक्टेड पेमेंट मेथड्स पर कम से कम 49 रुपए की मंथली कीमत पर उपलब्ध है. ये प्लान ऐड सपोर्ट के साथ आता है और इसके साथ कस्टमर्स को स्मार्टफोन या टैबलेट पर फुल Disney+ Hotstar कैटलॉग की एक्सेस मिलेगी. हालांकि, यूजर्स एक बार में सिर्फ एक ही डिवाइस में लॉग इन कर पाएंगे. यूजर्स को 720p एचडी वीडियो रेजोल्यूशन और स्टीरियो ऑडियो क्वालिटी का एक्सेस मिलेगा.
Disney+ Hotstar के कस्टमर सपोर्ट के मुताबिक चुनिंदा Android यूजर्स के लिए 49 रुपए के मोबाइल प्लान का ट्रायल किया जा रहा है. जबकि दूसरे Disney+ Hotstar प्लान्स एनुअल बेस पर उपलब्ध हैं, ये Disney+ Hotstar यूजर्स के लिए पहला मंथली प्लान है जिसे यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है.