एक्ट्रेस मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) ने फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स (Beyond the Clouds) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में ईशान खट्टर लीड एक्टर थे. खास बात यह है कि उनकी इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पांस दिया था. मालविका मोहन ने बोल्ड फोटोशूट कराया है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस फोटोशूट के फोटो को लाखों लोगों ने लाइक किया है.
मीडिया की खबरों में मालविका को इन दिनों विक्की कौशल के साथ लिंकअप किया जा रहा है. हरलीन शेट्टी से ब्रेकअप के बाद विक्की अब मालविका मोहन को डेट कर रहे हैं.
मालविका मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं. मालविका फैमिली बैकग्राउंड से बिलांग करती हैं. उनके पिता के यू मोहनन सिनेमेटोग्राफर हैं. उन्होंने फुकरे, तलाश, रइस, हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्मों के लिए काम किया है.