79
हिन्दू धर्म में राखी का पर्व बहुत ही पवित्र माना जाता है। रक्षाबंधन के त्यौहार में बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। साथ ही भाई की लंबी उम्र के लिए ईश्वर से कामना भी करती है। वहीं बदले में भाई बहन की रक्षा का वचन देता है। देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम के पुरोहित बताते हैं कि रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले इन 4 देवताओं को राखी जरूर बांधनी चाहिए।
बैद्यनाथ धाम के मशहूर तीर्थपुरोहित सह ज्योतिषाचार्य बाबा प्रमोद श्रृंगारी ने लोकल 18 को कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है। लेकिन इससे पहले 4 देवताओं को राखी बांधना चाहिए। ऐसा करना शुभ माना जाता है।